दरवाज़ा कोई
दरवाज़ा कोई घर से निकलने के लिए दे
बेखौफ़ कोई रास्ता चलने के लिए दे
आँखों को अता ख्वाब किए शुक्रिया लेकिन
पैकर भी कोई ख्वाबों में ढलने के लिए दे
पानी का ही पैकर किसी परबत को अता कर
इक बूँद ही नदी को उछलने के लिए दे
सहमी हुई शाखों को ज़रा सी कोई मुहलत
सूरज़ को सवारी को निगलने के लिए दे
सब वक़्त की दीवार से सिर फोड़ रहे हैं
रोज़ाना ही कोई भाग निकलने के लिए दे
सैलाब में साअत के मुझे फैंकने वाले
टूटा हुआ इक पल ही संभलने के लिए दे
महफूज़ जो तरतीबे अनसीर से है असरार
तो खोल को इक काँच पिघलने के लिए दे
तखईल को तखलीक की तौफ़ीक़ अता कर
फिर पहलू से इक चीज़ निकलने के लिए दे।।
~शीन काफ़ निज़ाम साहब
दरवाज़ा कोई घर से निकलने के लिए दे
बेखौफ़ कोई रास्ता चलने के लिए दे
आँखों को अता ख्वाब किए शुक्रिया लेकिन
पैकर भी कोई ख्वाबों में ढलने के लिए दे
पानी का ही पैकर किसी परबत को अता कर
इक बूँद ही नदी को उछलने के लिए दे
सहमी हुई शाखों को ज़रा सी कोई मुहलत
सूरज़ को सवारी को निगलने के लिए दे
सब वक़्त की दीवार से सिर फोड़ रहे हैं
रोज़ाना ही कोई भाग निकलने के लिए दे
सैलाब में साअत के मुझे फैंकने वाले
टूटा हुआ इक पल ही संभलने के लिए दे
महफूज़ जो तरतीबे अनसीर से है असरार
तो खोल को इक काँच पिघलने के लिए दे
तखईल को तखलीक की तौफ़ीक़ अता कर
फिर पहलू से इक चीज़ निकलने के लिए दे।।
~शीन काफ़ निज़ाम साहब
Comments
Post a Comment